Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मैडम माफ कर दो… लडकियां चीखती रही मैडम जानवरों की तरह डंडे बरसाती रहीं… . वजह जानकर सब दंग रह गए

85 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक आवासीय विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

घटना खजनी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की है, जहां गरीब परिवारों से आने वाली लगभग 100 छात्राएं पढ़ाई करती हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता बहुत खराब थी और मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता था। जब कुछ छात्राओं ने इस मुद्दे पर विरोध किया, तो वार्डन अर्चना पांडेय ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। छात्राओं की चीख-पुकार के बावजूद वार्डन ने बेरहमी से लाठी बरसाई।

एक छात्रा ने इस पिटाई का वीडियो छुपकर बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद अन्य छात्राएं भी सामने आईं और उन्होंने वार्डन की शिकायत की। 

एक कक्षा 8 की छात्रा ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि वार्डन का व्यवहार बहुत खराब रहता है और भोजन की शिकायत करने पर वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर धमकाती हैं। शिकायत करने पर भी छात्राओं की पिटाई की गई।

बीएसए रामेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक जांच टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान छात्राओं और वार्डन से पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद यदि वार्डन दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वार्डन का कहना है कि वीडियो फर्जी है और उनका नाम बदनाम करने के लिए इसे बनाया गया है। 

वर्तमान में, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़