Explore

Search
Close this search box.

Search

17 January 2025 12:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

चोर के साथ हैवानों जैसी बर्बरता… डंडे मारे, हाथ मरोडे… 👇वीडियो रुह कंपा देती है

51 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चोर को दुकानदार बहुत ही बेरहमी से पीट रहा है। आदमी के द्वारा इस लड़के पर बुरी तरह से डंडे बरसाए जा रहा है।

आस-पास काफी भीड़ खड़ी हुई है लेकिन कोई भी इस लड़के को नहीं बचा रहा है। ये वीडियो इतनी ज्यादा क्रूरता से भरा हुआ है कि, लोगों को लड़के की चोरी पर गुस्सा ना आकर तरस आ रहा है और वह इस दुकानदार पर एक्शन लेने के लिए बोल रहे हैं।

चोर की बुरी तरह से पिटाई करता दुकानदार वायरल

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “उत्तराखंड : रुद्रपुर में दुकान से चोरी के शक में एक लड़के को बर्बरता से पीटा गया।इस लठैत दुकानदार को अरेस्ट कीजिए। इसका बस चले तो ये जान से ही मार डालता।”

वीडियो में दिख रहा है कि, बीच सड़क पर डंडे से एक लड़के की पिटाई की जा रही है। इस दौरान वह दर्द से चीख रहा है और चिल्ला रहा है। लेकिन इसकी चीखों का असर आस-पास की भीड़ के कानों पर नहीं पड़ रहा है। काफी देर तक जब इस लड़के को कोई नहीं बचाने आता है और दुकानदार पीटता रहता है तब वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा आदमी गाड़ी से उतरता है और दुकानदार की शिकायत पुलिस में करने को बोलता है। तब जाकर इस लड़के को दुकानदार छोड़ता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लड़के के काफी सारी चोट लगी हुई है। ये दर्द से बुरी तरह से चीख रहा है। इस वीडियो को जब इंटरने परट यूजर्स ने देखा तो उनका खून खौल गया।

यूजर्स चोर के प्रति दया दिखाते हुए दुकानदार पर एक्शन लेने की मांग करने लगे। ये वीडियो 4 अगस्त यानी की आज का ही है। इस पर अब तक हजारों व्यूज चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़