Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवक के कंकाल की बरामदगी पर भयानक हंगामा : भीम आर्मी और बसपा कार्यकर्ताओं ने किया थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन

52 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में एक युवक के कंकाल की बरामदगी के बाद भयानक हंगामा हुआ है। 

शनिवार को खड़ी दरौली गांव में पुलिस ने एक कंकाल, आधार कार्ड, चप्पल और कपड़े बरामद किए। यह कंकाल नवीन कुमार का हो सकता है, जो 30 जून से लापता था। भाटी गांव के निवासियों ने पुष्टि की कि कंकाल नवीन कुमार का ही है।

नवीन कुमार के लापता होने के बाद से उसकी स्थिति को लेकर विभिन्न आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। कंकाल मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बलिया पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता सिकंदरपुर थाना परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया। वे पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है। 

उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के बाद, अधिकारियों ने शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा समाप्त हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़