Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीजेपी ने आगामी योजनाओं और नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर की चर्चा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान और स्वच्छता अभियान पर जोर

16 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन हाल ही में राज्य के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। इन बैठकों में नगरीय निकाय चुनावों की रणनीति पर विशेष ध्यान दिया गया, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी योजना बनाई गई।

बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनकी जानकारी राज्य के डेप्युटी सीएम अरुण साव ने दी। उन्होंने बताया कि नितिन नबीन ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता विगत वर्षों से इस अभियान को लेकर उत्साह के साथ काम कर रहे हैं। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संकल्प को सबके बीच फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 112वीं और तीसरी बार की दूसरी कड़ी में भी इस बारे में चर्चा की गई है। नबीन ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को उच्च जोश और उत्साह बनाए रखने की बात कही।

तिरंगा यात्रा के आयोजन की योजना भी बनाई गई है, जो 11 से 14 अगस्त तक चलेगी। इसमें युवा मोर्चा की प्रमुख भूमिका होगी। 

13 से 15 अगस्त तक, हर कार्यकर्ता को हर घर और व्यावसायिक केंद्रों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बच्चों की भी इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से जुड़े रहें।

इसके अलावा, स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारकों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। 

13 से 15 अगस्त तक महापुरुषों और भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका’ स्मृति दिवस के अवसर पर संगोष्ठी और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बीजेपी ने इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी रणनीति पर काम किया। राज्य में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, और पार्टी ने इस चुनाव में सफलता के लिए अपनी योजना को अंतिम रूप दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़