नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बिरदा बनियाभारी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।
बुधवार की सुबह मोहम्मद शमी नामक व्यक्ति ने अपनी बहू शहीदुन्निशा की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी।
इस घटना के समय शहीदुन्निशा के चार छोटे बच्चे भी घर में मौजूद थे। हत्या के बाद आरोपी मोहम्मद शमी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
शहीदुन्निशा की मां, मरियम बानो ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 15 साल पहले मोहम्मद शमी के बेटे नूर अली से हुई थी।
शादी के बाद शहीदुन्निशा अपने चार बच्चों के साथ नूर अली द्वारा बनवाए गए अलग मकान में रहने लगी थी। कुछ समय पहले नूर अली ने दूसरी शादी कर गुजरात में रहने लग गया और शहीदुन्निशा पर गुजारा भत्ता के लिए मुकदमा भी दायर कर दिया।
तहरीर में मरियम बानो ने आरोप लगाया है कि नूर अली की दूसरी शादी के बाद, मोहम्मद शमी और नूर अली ने शहीदुन्निशा को लगातार धमकाया।
नूर अली ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। मरियम का कहना है कि मोहम्मद शमी ने अपनी बहू की हत्या नूर अली के कहने पर की है।
मृतका की बड़ी बेटी, निदा फातिमा ने भी पुलिस को बताया कि सुबह उसके दादा घर पहुंचे और दरवाजा खोलवाकर अंदर आ गए। अंदर आते ही उन्होंने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपी मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है और जांच जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."