Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

बात-बात पर भड़क जाते हैं अखिलेश … सदन में जाति को लेकर उछलते सपा मुखिया का ये 👇वीडियो देखिए

29 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

लोकसभा में मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान एक दिलचस्प विवाद उभरकर सामने आया।

चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति को लेकर सवाल उठाया, यह आरोप लगाते हुए कि उन्हें खुद अपनी जाति का पता नहीं है और वे जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं।

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया तीव्र थी। उन्होंने आपत्ति जताते हुए पूछा, “आप जाति कैसे पूछ सकते हैं? आपने जाति कैसे पूछ ली?” उनके इस गुस्से भरे बयान से सदन में हंगामा मच गया। 

इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने एक पुराने वीडियो के माध्यम से दिखाया कि अखिलेश यादव खुद जाति के सवाल पर प्रश्न पूछते रहे हैं।

चौधरी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र अब उजागर हो गया है और उनकी कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर है।

इस विवाद ने न केवल लोकसभा में बहस को और तेज कर दिया, बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच की राजनीतिक समीकरणों को भी एक नई दिशा दी। दोनों नेताओं ने मिलकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की, जिससे सदन में और भी गर्मागर्म बहस हुई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़