Explore

Search

November 1, 2024 9:52 pm

राशन वितरण के दौरान फिंगर प्रिंट मशीन में विस्फोट, आग लगने से युवक झुलसा

1 Views

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया जिले के महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव में स्थित अन्नपूर्णा भवन में राशन वितरण के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार को राशन वितरण के लिए फिंगर प्रिंट मशीन का उपयोग किया जा रहा था, तभी मशीन में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण मशीन चार फीट ऊपर उछल गई और उसके टुकड़े उड़ गए। विस्फोट के बाद मशीन में आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

गौरतलब है कि विस्फोट के समय फिंगर प्रिंट का काम थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था और कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जा रहा था। विस्फोट के समय फिंगर प्रिंट मशीन के पास कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, एक युवक अभय आग बुझाते समय झुलस गया, लेकिन आग को नियंत्रित कर लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही खाद्यान्न विभाग और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मशीन के टुकड़ों को जांच के लिए अपने साथ ले लिया और एक नई मशीन को रात को ही कोटेदार को सौंप दिया।

जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मशीन के विस्फोट की जांच की जा रही है। लखनऊ की किसी संस्था ने मशीन की सप्लाई की थी और जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."