Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 9:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिन दहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें… . दारु के ठेके पर लगा था ये बोर्ड तो डीएम की पड़ी नजर, फिर जो हुआ उसकी किसी ने सोचा भी नहीं था

50 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हाल ही में एक विवादित पोस्टर सामने आया था, जिसमें अंग्रेजी बोलने की सीख के नाम पर शराब की दुकान का रास्ता दिखाया गया था। पोस्टर पर लिखा था, “दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें,” और नीचे शराब की दुकान की दिशा बताई गई थी। यह पोस्टर देखकर स्थानीय लोगों और छात्रों ने इसकी आलोचना की और इसे भ्रामक तथा शिक्षा के प्रति अपमानजनक बताया। उनका कहना था कि पोस्टर से ऐसा संदेश मिल रहा है कि शराब पीने के बाद अंग्रेजी बोलना आसान हो जाएगा, जो कि छात्रों के लिए गलत प्रेरणा हो सकती है।

छात्रों ने कहा कि पहली नज़र में यह पोस्टर अंग्रेजी बोलने की कोचिंग क्लास का विज्ञापन लगता है, लेकिन असल में यह शराब की दुकान का रास्ता दिखाता है। इस तरह के पोस्टर को देखकर शिक्षा और सामाजिक व्यवहार के प्रति गलत संदेश जाता है। इस पोस्टर को लेकर छात्रों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि इसे तुरंत हटाया जाए।

इस मामले में बुरहानपुर की कलेक्टर भव्या मित्तल ने पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने आबकारी विभाग को पोस्टर को हटाने और इसके पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद, जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने संबंधित शराब ठेकेदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़