Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 3:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अखिलेश को लपेट दिया केशव प्रसाद मौर्य ने, आगामी चुनाव 2027 के लिए कर रहे भविष्यवाणी

55 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाल ही में बयानबाज़ी तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं।

अखिलेश यादव ने हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य को मोहरा करार दिया और कहा कि वे दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बन चुके हैं। यादव का यह बयान उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिल्ली के प्रभाव को लेकर एक कटाक्ष था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के नेता अब लखनऊ में भी अपनी धाक जमा रहे हैं। 

इसके जवाब में, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद कांग्रेस के मोहरा बन चुके हैं और अपनी पार्टी की हालत सुधारने पर ध्यान दें। मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी 2017 की तरह 2027 में भी जीत दर्ज करेगी और पार्टी के अंदर हो रही गहमागहमी से परे, भाजपा की विजय सुनिश्चित है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी की ओर से ‘मानसून ऑफर’ का बयान भी चर्चा में रहा था। अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि ‘100 लाओ, सरकार बनाओ’, और अब पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने इस ऑफर की वैधता को बनाए रखने की बात की है।

इस तरह, उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जो कि राज्य की राजनीतिक स्थिति को और भी दिलचस्प बना रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़