Explore

Search

November 2, 2024 3:58 am

पुरुष टेलर द्वारा स्कूल की बच्चियों के कपड़े का लिया जा रहा था नाप, बच्चियों को असहज देख भड़का विवाद, पढिए क्या है मामला

1 Views

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर। सहजनवां में एक सरकारी स्कूल में हाल ही में एक विवाद खड़ा हो गया जब एक पुरुष टेलर ने कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं की ड्रेस के लिए नाप लेना शुरू कर दिया।

यह घटना तब हुई जब स्कूल में छात्राओं को नई ड्रेस देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। ठेकेदार ने इस काम के लिए एक पुरुष टेलर, एजाज अहमद को बुलाया था, जो स्कूल में जाकर छात्राओं की नाप लेने लगा।

छात्राएं इस स्थिति से असहज महसूस करने लगीं और इस बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली। एबीवीपी के कार्यकर्ता, जिनका नेतृत्व रंजीत सिंह कर रहे थे, तुरंत स्कूल पहुंचे और पुरुष टेलर को नाप लेने से रोकते हुए मामले की पूछताछ की। टेलर ने बताया कि उसे सज्जाद नाम के व्यक्ति ने बुलाया था और वह केवल एक कर्मचारी है। 

कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध जताया और उप प्रधानाचार्य से मिलकर महिला टेलर को नाप लेने के लिए लगाए जाने की मांग की। उप प्रधानाचार्य ने उनकी मांग मानते हुए महिला शिक्षिका को इस काम के लिए नियुक्त कर दिया।

इस घटना के बाद, एबीवीपी के कार्यकर्ता अभिषेक त्रिपाठी, अरुण सिंह विक्की, और आदित्य कुमार ने एसडीएम दीपक गुप्ता से मुलाकात की और इस मुद्दे पर आपत्ति जताई।

एसडीएम ने प्रधानाचार्य को फोन कर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने पुष्टि की कि प्रधानाचार्य को संबंधित कर्मचारी को स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."