Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 11:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम साहिबा तो किसी का नाम ही नहीं याद रख पाती हैं तो ऐसे में कैसे लेंगी मातहतों से काम… 

48 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया की जिलाधिकारी (डीएम) दिव्या मित्तल अपने खास अंदाज और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें किसी का नाम और चेहरा जल्दी याद नहीं रहता। उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह उनकी एक कमी है और इसके लिए उन्होंने सभी से माफी भी मांगी।

डीएम मित्तल ने बताया कि उन्हें किसी का नाम और चेहरा याद रखने में बहुत कठिनाई होती है। उन्होंने कहा, “आप लोगों को मुझे क्षमा करते हुए चलना पड़ेगा। यही क्षमा मैंने अधिकारियों से भी मांगी है।” 

उन्होंने यह भी कहा कि मिलने पर हर बार लोगों को अपना परिचय देना होगा क्योंकि वह चार बार देखने के बाद भी किसी को पहचानने में कठिनाई महसूस कर सकती हैं। लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस कमी को धीरे-धीरे पार करेंगी और सभी के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखेंगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें दिव्या मित्तल का भी नाम शामिल था। उन्हें देवरिया का नया डीएम बनाया गया है।

इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने हाल ही में देवरिया में अपना नया पदभार संभाला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़