Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी के प्रेमी के साथ भागने पर पति ने जलाया अपना ही घर, पुलिस ने बचाई जानें

47 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के करतल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां रहने वाले लल्लू की पत्नी का अफेयर पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ चल रहा था। 

लल्लू को इस बात की जानकारी थी, परंतु उसकी पत्नी अपने प्रेमी से मिले बगैर नहीं मानती थी। एक दिन तो उसने हद ही पार कर दी और अपने पति और पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।

इस घटना से लल्लू बुरी तरह से गुस्से में आ गया। उसने अपने ही घर में आग लगा दी, जिसमें उसकी मां और पांच बच्चे मौजूद थे। 

आग लगते ही आसपास के लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने घर के अंदर से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

जब पुलिस ने लल्लू से पूछताछ की, तो पहले उसने आरोप लगाया कि उसके घर में आग पड़ोसी गांव के युवक ने लगाई है, जो उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। 

पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और जब कड़ी पूछताछ की गई, तो लल्लू ने सच कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी के भाग जाने के कारण उसने खुद ही घर में आग लगाई थी।

इस घटना के कारण पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आधी रात को लोग जागकर लल्लू के घर के बाहर एकत्रित हो गए। 

पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया और सभी को सुरक्षित बचाया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़