Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

माँ की प्रेम लीला से बेटा हुआ वाकिफ तो माँ ने बेटे के जान की सौदा कर दी… दिल दहल उठता है… 

38 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रहे बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी मां, उसके प्रेमी और हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह घटना उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के दरबारी खेड़ा गांव की है। यहां की निवासी आरफा बेगम अपने अजमेर निवासी प्रेमी हासम अली के साथ रहना चाहती थी। इसके लिए वह कानपुर नगर का घर, दुकान सब कुछ बेचकर अजमेर जाना चाहती थी। लेकिन उसका बेटा नदीम इसका विरोध करता था और इस वजह से मां-बेटे में अक्सर झगड़ा होता था।

आरफा ने अपने प्रेमी हासम के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हासम ने नदीम की हत्या के लिए अजमेर के ही निवासी सलीम से ढाई लाख रुपये में हत्या की बात तय की। इसके लिए उन्होंने 75 हजार रुपये पहले दिए और बाकी पैसे काम हो जाने के बाद देने का वादा किया।

सलीम कानपुर पहुंचकर नदीम से मिला और दोनों में दोस्ती हो गई। फिर घूमने के बहाने सलीम पहले नदीम को बाराबंकी देवा शरीफ ले गया और फिर वहां से आकर दरबारी खेड़ा गांव के पास चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने नदीम का शव डिब्बे में डालकर कुएं में फेंक दिया।

6 जून को पुलिस को दरबारीखेड़ा गांव के बाहर एक कुएं में अज्ञात शव मिला था, जिसके पास एक बाइक भी खड़ी थी। बाइक के नंबर से पुलिस ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने नदीम के मोबाइल की सर्विलांस की मदद से कई रिश्तेदारों और कानपुर के कई दोस्तों और व्यापारियों से पूछताछ की। नदीम अपने मामा ताहिर हुसैन के घर के पास बेगमपुरवा में कपड़े की दुकान करता था, इसलिए कई कपड़े व्यापारियों से भी पूछताछ की गई।

कुछ दिनों बाद अजगैन पुलिस को सर्विलांस की मदद से राजस्थान अजमेर के एक शख्स का नंबर मिला। पुलिस ने संपर्क कर उस शख्स सलीम को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने नदीम की हत्या की बात कबूल ली। सलीम ने पुलिस को बताया कि नदीम की हत्या उसकी मां आरफा बेगम और उसके प्रेमी हासम अली ने मिलकर करवाई थी।

पुलिस ने सलीम और हासम अली को हिरासत में लेकर उन्नाव पहुंची और कानपुर से मृतक नदीम की मां आरफा बेगम को भी हिरासत में लिया। तीनों से पूछताछ में घटना सच साबित हुई। 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण प्रेम चंद्र ने बताया कि इस मामले में सर्विलांस टीम की मदद से अजमेर से सलीम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि नदीम की हत्या उसकी मां आरफा बेगम और हासम अली ने मिलकर ढाई लाख रुपये में करवाई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी मां, उसके प्रेमी हासम अली और हत्यारे सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़