चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के गांव चौबेपुर लाला पुरवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक तीन साल के मासूम बेटे को उसके सौतेले पिता ने आधी रात को सोते समय उसकी मां से छीनकर फरार हो गया। इस घटना के बाद मां ने अपने पति के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटे को आरोपी पति के घर से बरामद किया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया।
तरबगंज थाना क्षेत्र के लाला पुरवा की रहने वाली पूजा की पहली शादी 2019 में लखीमपुर खीरी जिले के संतोष के साथ हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा है, जो अब तीन साल का है। शादी के बाद पूजा ससुराल छोड़कर मायके में आकर रहने लगी। वर्ष 2021 में उसने फखरपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी अखिलेश से दूसरी शादी कर ली। इस शादी से उसकी एक बेटी है। लेकिन दूसरे पति से भी विवाद होने के कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहने लगी।
पूजा के मुताबिक, चार दिन पहले उसका पति अखिलेश आधी रात को अचानक उसके घर आ गया। उस समय पूजा घर के बाहर सो रही थी। अखिलेश ने मौके का फायदा उठाते हुए बेटे को छीनकर भाग गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेटे को आरोपी पति के घर से बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया। आरोपी पति के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."