Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

मातमी जुलूस और करतब बाजियों के साथ मोहर्रम के ताजिए ने लोगों को खूब प्रभावित किया

13 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, भाटपार रानी मोहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में रंग बिरंगे ताजिया भी देखना को मिला।

इस जुलूस में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए ।

वही भाटपार रानी के वार्ड नंबर 7, चिटोली के लोगों द्वारा एक बेमिसाल रूप में ताजिया बनाई गई थी जो सबके दिलों को छू जाती थी। वार्ड नंबर 7 चिटोली जो आंकड़ा नंबर एक है उन खिलाड़ियों द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से खेलों का भी प्रदर्शन किया।  

नवी की रात मे जब वार्ड नंबर 7, चिटोली मे चौक पर फातिया के लिए ताजिया राखी गई तो हर धर्म के लोग मन्नते मांगी। 

जमाा मस्जिद भाटपार रानी के इमाम हाफिज कैफ कादरी द्वारा फातिहा दिया गया। फातिहा होने के बाद सारे लोग अपना अपना सिर्नि लेकर अपने-अपने घर को तस्वीर ले गए। उसके बाद या हुसैन या हुसैन कर्बला हम जाएंगे कर्बला हम जाएंगे नारो के साथ अपने खेलों का प्रदर्शन किया गया।

दसवीं को दिन में जुलूस निकाला गया तो खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए आर्य चौक होते हुए दुर्गा मंदिर रोड ,स्टेशन रोड, होते हुए बेलपार चौराहा, होते धीरे-धीरे या हुसैन ,,या हुसैन ,,के नारों के साथ आपस में ताजिया मिलते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचे ।

 

उस कर्बला के मैदान में कई जगहो का ताजिया देखने को मिला जैसे ,दुबौलि,, बिशुनपुरा, सोहनपार,, स्टेशन रोड, लिटिहा गांव, मेहरौना गांव ,जसुई,, सारे जगहो के ताजिया दार आपस में ताजिया मिलते अपने-अपने खेलों को प्रदर्शन किया और फातिहा कराई। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़