ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
यह घटना बाघराय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर छमउ का पुरवा गांव की है। आरोपी पति रामकुमार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बांका, बोरी, और हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि रामकुमार पटेल का अपने रेलवे से रिटायर पिता मयाराम पटेल से संबंध ठीक नहीं थे। रामकुमार की पत्नी, ललिता देवी, चोरी-छिपे अपने ससुर की सेवा करती और उन्हें भोजन परोसती थी, जिसे लेकर रामकुमार और ललिता के बीच विवाद होता था।
12 जुलाई की रात को रामकुमार और ललिता के बीच इसी बात को लेकर फिर से विवाद हुआ। गुस्से में आकर रामकुमार ने ललिता की चारपाई पर ही धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। 13 जुलाई को रामकुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ललिता की किसी ने हत्या कर दी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम कराया। शुरुआती जांच में पुलिस ने रामकुमार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में रामकुमार ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह और उसका भाई अलग-अलग रहते हैं और उसका अपने पिता से कोई संबंध नहीं था। रामकुमार ने कहा कि उसने कई बार अपनी पत्नी को अपने पिता की सेवा करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से में आकर उसने ललिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने रामकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और घटना की जांच जारी है। इस घटना से मृतक का पूरा परिवार सदमे में है और गांव में हड़कंप मच गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."