Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

सचिव की मनमानी का शिकार हो रहा दिव्यांग… पात्र होने के बावजूद नहीं दिया जा रहा दिव्यांग को आवास

59 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत भरथौल में तैनात रहे मान सिंह की मनमानी के चलते दिव्यांग रामप्रकाश को आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है रामप्रकाश को सचिव द्वारा अपात्र घोषित किया जा रहा है ।

जबकि आवास योजना की पात्रता की जांच करने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) धर्मेन्द्र यादव द्वारा की गई थी। अपनी जांच रिपोर्ट में रामप्रकाश को पात्र दर्शाया गया था इसके बावजूद सचिव मान सिंह द्वारा आवास योजना के लाभ से रामप्रकाश को वंचित किया जा रहा है l

पीड़ित दिव्यांग रामप्रकाश ने जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की है।

वहीं ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि रामप्रकाश आवास योजना का पात्र है लेकिन पता नहीं आवास क्यों नहीं आ रहा है…

चलो गांव की ओर जागरूकता अभियान की टीम ने ग्रामीणों से दिव्यांग आवास पाने वाले लाभार्थियों के विषय में जानकारी की तो पता चला कि जिन लोगों को दिव्यांग आवास योजना का लाभ दिया गया है उनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं जो अपात्र थे लेकिन पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ दिया गया है…जिसकी जांच कराई जानी अति आवश्यक है…

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दिव्यांग आवास योजना में हो रही धांधली की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ऐसे ही अपात्र लोगों को पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ दिलाने का काम किया जायेगा…

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़