Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिना इजाजत महिला दरोगा के आवास में घुसा दीवान, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई

68 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना परिसर में स्थित महिला दरोगा के आवास में थाने का दीवान बिना इजाजत के घुस गया। इस घटना की शिकायत महिला दरोगा ने तुरंत एसपी हेमराज मीना से की। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दीवान राजेश यादव को निलंबित कर दिया है।

रौनापार थाने में तैनात महिला दरोगा थाना परिसर में ही बने आवास में रहती हैं। रविवार को वह अपने आवास पर थीं, जब थाने पर तैनात दीवान राजेश यादव बिना इजाजत उनके कमरे में घुस गया। राजेश यादव ने महिला दरोगा के साथ अभद्रता की, जिसके चलते महिला दरोगा ने एसपी को शिकायत पत्र भेजा।

एसपी द्वारा कार्रवाई

शिकायत पत्र मिलने पर एसपी हेमराज मीना ने इस मामले की जांच का आदेश दिया। एसपी ने सीओ सगड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है। आरोपी दीवान राजेश यादव को कर्तव्यों में लापरवाही और अनुचित व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

विभागीय कार्रवाई

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश यादव को पद के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और जन मानस में अच्छी छवि न होने के कारण निलंबित किया गया है। विभागीय कार्रवाई के लिए सीओ सगड़ी को जांच का निर्देश दिया गया है। 

आगे की जांच

महिला दरोगा के कमरे में घुसने के मामले की भी जांच सीओ सगड़ी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी हेमराज मीना ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना परिसर में महिला दरोगा के आवास में घुसने और अभद्रता करने के मामले में एसपी हेमराज मीना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दीवान राजेश यादव को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ सगड़ी को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस विभाग में अनुशासन और सुरक्षा के महत्व को पुनः रेखांकित किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़