सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में 10 और 11 जुलाई के बीच बिजली गिरने, सर्पदंश और डूबने जैसी विभिन्न आपदाओं में कुल 54 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के राहत आयुक्त ने इस दुखद घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी मौतें 10 जुलाई की शाम 7 बजे से लेकर 11 जुलाई की शाम 7 बजे के बीच हुईं।
राहत आयुक्त के अनुसार, इन 54 मौतों में से 43 मौतें बिजली गिरने से, 2 मौतें सर्पदंश से और 9 मौतें डूबने की वजह से हुईं। प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोग बिजली गिरने से मारे गए। प्रयागराज और फतेहपुर में भी बिजली गिरने से 4-4 व्यक्तियों की मौत हुई, जबकि हमीरपुर में दो लोगों ने अपनी जान गंवाई।
बुधवार को उन्नाव, अमेठी, इटावा, सोनभद्र, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई। इसके अलावा, अमेठी और सोनभद्र में सर्पदंश से भी एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।
राहत आयुक्त ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की और प्रदेश में हुए इन दुर्भाग्यपूर्ण हादसों पर गहरा शोक व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."