Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाढ़ प्रभावित गांव परसिया देवार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

63 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। बरहज ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गांव परसिया देवार में शनिवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती की जांच, टीकाकरण, बीपी, शुगर की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है।

शिविर में आए मरीजों को जुकाम, बुखार, पेट दर्द, त्वचा रोग और फंगल इन्फेक्शन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सेनेटरी पैड और निशुल्क दवाएं भी दी गईं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन के चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच किया।

इस दौरान शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ डॉ राजेश झा ने आए मरीजों से मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी लिया और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें। संचारी रोगों के पोस्टर को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित किया जाये। जिले में फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव का कार्य भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा बाढ़ का पानी चढ़ते व उतरते समय संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा होता है, इसलिए पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है, ताकि समय रहते बीमारियों की रोकथाम की जा सके।

सीएमओ ने कहा कि स्टाॅप डायरिया अभियान के तहत 0 से पांच साल तक बच्चे को घर-घर जाकर ओआरएस का जीवन रक्षक घोल दिया जाए। इसके साथ ही कर्मी जिंक की गोलियां भी वितरित करें। विभाग की ओर से बच्चों को ओआरएस के दो-दो पैकेट और जिंक की गोलियां दी जाए। इसके साथ ओआरएस का घोल बनाने का तरीका बताया जाए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता बच्चों की जांच के साथ उनके माता-पिता को भी जागरूक करें । डायरिया होने पर बच्चों को कितना घोल दिया जाएगा उसकी जानकारी भी दें। इसके अलावा बच्चों और अभिभावकों को पानी उबालकर पीने, अच्छी तरह से हाथ होने, स्वच्छता और पोषक आहार लेने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

शिविर में एमओआईसी डॉ हरेंद्र कुमार, बीसीपीएम अजीत कुमार शर्मा, एएनएम सरिता, आशा संगिनी रंजना श्रीवास्तव, आशा विजयंती, संजुला यादव, मंजू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़