Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

राहत बनकर आई बारिश लगातार बरपा रही है आफत, प्रशासन परेशान, जनता तंगहाल, इन जिलों के लोग रहें सावधान

62 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश अब आफत बन चुकी है। सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह एक ताजा अपडेट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या और आसपास के जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नेपाल से सटे बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों में बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है। बलरामपुर में पहाड़ी नाले उफान पर हैं और राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

जुलाई माह में हुई भारी बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने धान की रोपाई के लिए नर्सरी डाली थी, उनकी नर्सरी भारी बारिश के कारण खराब हो गई। सोमवार को हल्की धूप निकली लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश जारी रही।

9 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

अगले कुछ घंटों में जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, अयोध्या और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़