ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
हरदोई जिले के दुलारपुर आंट गांव में मेड़बंदी करते समय कुछ लोगों ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की पिटाई कर दी। इस घटना के संबंध में पीड़ित राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कासिमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
शहर कोतवाली के मुहल्ला सरायथोक निवासी राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर वे लेखपाल गिरजाशंकर के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारपुर आंट में भगौती प्रसाद और रामकिशोर के खेत पर मेड़बंदी के लिए गए थे।
पैमाइश के दौरान, भगौती प्रसाद और रामकिशोर के विपक्षी फूलमियां, इजहार अली, सानिया, सायमा, अनीशा, मासूक अली, अकील, कमालूद्दीन और काटिया निवासी ग्राम दुलारपुर आंट मौके पर आ गए। इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल गिरजाशंकर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई की।
मौके पर मौजूद भगौती प्रसाद ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विपक्षियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मौके पर कई लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद विपक्षी गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष रामलखन ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."