हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गाय को लेकर सियासत गर्मा गई है। मुस्लिम समुदाय के एक धड़े ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई है। मुस्लिम महासभा के सदस्य फहीम शेख ने यह मांग की है। उनका कहना है कि देश में गौ तस्करी पर रोक लगाने और गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।
गुरुवार को प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की एक महासभा आयोजित की गई थी, जिसमें यह मांग उठाई गई। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्मुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सनातनी लोग हैं और गाय को माता मानकर उसकी पूजा करते हैं।
वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत बीफ निर्यातक देशों में दूसरे नंबर पर है, और इसका श्रेय डबल इंजन सरकार को जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्यातकों से चंदा लिया जाता है और तस्करी के चलते मवेशियों की संख्या घट रही है।
मुस्लिम महासभा के सदस्यों ने यह भी कहा कि वे जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे।
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जाती है और कुछ उपद्रवी तत्व समाज को बदनाम करते हैं। उन्होंने आरंग की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि एक विशेष समाज को टारगेट किया जा रहा है।
इस बीच, बीजेपी नेता तौकीद रजा ने मुस्लिम महासभा के इस प्रस्ताव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का यह बहुत अच्छा फैसला है। गौ हत्या के मामले सामने आने पर समाज पर सीधा आरोप लगता है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि यदि कोई डेयरी संचालक पशु खरीदने के लिए कहे तो समाज के लोग इसमें भागीदारी न करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."