जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एक विशेष समारोह में कम्युनिटी हाल परिसर से 106 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की। ये ट्राई साइकिलें निर्वतमान सांसद अतुल राय के प्रस्ताव पर सांसद निधि से प्रदान की गई थीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सांसद, सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी, और दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इन मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों से दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत मिलेगी। इससे वे लंबी दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे और समय की बचत कर पाएंगे। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसरों की तलाश करने और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूहों के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनकी छिपी हुई क्षमताओं को पहचानने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी इस अवसर पर समस्त दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया और जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह में सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, परियोजना निदेशक बाबूराम त्रिपाठी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
इस प्रकार, यह आयोजन दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."