शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना और जालंधर में देर रात मौसम के करवट लेने से भीषण गर्मी में तपिश की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में आज दूसरे दिन भी बारिश हुई। गत दिवस भी देर रात शहर में तेज बारिश हुई थी, जिस कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं आज फिर देर रात अचानक आसमान में बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई। बता दें कि मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 5 जुलाई तक पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत पंजाब के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा था और तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण आम लोग गर्मी से तौबा करने लगे थे, लेकिन आज जालंधर के साथ-साथ पंजाब में भी कई जगह-जगह बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिलती दिख रही है।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।