इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देसही देवरिया। विकास क्षेत्र के ग्राम पकड़ी वीरभद्र निवासी अनुराग मोहन पाठक पुत्र धनंजय कुमार पाठक ने रेलटेल द्वारा आयोजित पी एस यू की परीक्षा में सातवां रैंक प्राप्त कर डिप्टी मैनेजर टेक्निकल पद प्राप्त किया है। भारत सरकार के उपक्रम रेल मंत्रालय में रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर टेक्निकल पद पर चयनित अनुराग मोहन पाठक शुरू से ही मेधावी रहे।
प्राथमिक शिक्षा गांव के एक निजी विद्यालय में प्राप्त किया। हाई स्कूल की परीक्षा 2011 में सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया से 96%, 2013 में सेंट जॉर्ज प्रिपेरटॉरी स्कूल बनारस से इंटरमीडिएट की परीक्षा 86% ,2018 में फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज रायबरेली से बीटेक 83%, 2020 गेट की परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त कर आईoआईoटीo मंडी हिमाचल प्रदेश से एम0टेक0 की पढ़ाई पूरी की । वर्तमान में जापान की राकुटेन कंपनी में मेंबर ऑफ़ टेक्निकल स्टाफ के रूप में बेंगलुरु में कार्यरत हैं।
2024 की गेट परीक्षा में ऑल इंडिया 289 रैंक प्राप्त गौरवान्वित किया।अपने सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता , गुरुजन सहित स्वजन व मित्रों को दिया है । पिता धनंजय कुमार पाठक पेशे से अध्यापक है । वही माता किरन पाठक गृहणी है।
इनकी सफलता पर पिता धनंजय कुमार पाठक, चाचा अष्टानंद पाठक वित्त अधिकारी उत्तर रेलवे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ई०संजय तिवारी , वीडियो अरुण कुमार पाण्डेय, हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनय कुमार राव ,रमेश जैसवाल, डॉ बबलू द्विवेदी, अजीत कुमार सिंह ,अन्वेष दीक्षित, हरिओम सिंह, सौरभ कुमार वर्मा आदि ने बधाई दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."