Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुस्न का जलवा दिखाकर यूं बनाती थी शिकार! पहली डेट पर ही लूटने वाली ‘हसीना’ की हिला देने वाली कहानी

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

24 जून को वर्षा ने आशीष को एक मैसेज भेजा, “मेरा बर्थडे है, मिलने आओगे ना…?” सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे आशीष के लिए यह एक उलझन भरा सवाल था क्योंकि उस दिन उसकी कोचिंग क्लास थी। वर्षा के बर्थडे पर नहीं आ पाने की बात कहने पर वर्षा ने उसे अपनी एक हॉट तस्वीर भेजी और लिखा, “एक बार इसे देखो और फिर से सोच लो।” इस तस्वीर को देखकर आशीष पिघल गया और तुरंत मिलने के लिए हाँ कर दी।

आशीष और वर्षा की मुलाकात कुछ दिन पहले ही टिंडर पर हुई थी। आशीष ने तुरंत वर्षा के प्रोफाइल पर राइट स्वाइप किया था और कुछ ही घंटों में वर्षा का भी जवाब आ गया था। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और फिर रात-रात भर बातें होने लगीं। 

वर्षा के बर्थडे पर आशीष ने एक खास गिफ्ट भी खरीदा। वर्षा ने उससे कहा था कि दिल्ली में विकास मार्ग पर एक नया रेस्टोरेंट ‘ब्लैक मिरर’ खुला है, वहीं मिलेंगे। सोमवार को दोनों मिले और उसी रेस्टोरेंट में जाकर बैठ गए।

आशीष ने वेटर को बुलाकर केक, फ्रूट वाइन और कुछ स्नैक्स ऑर्डर किए। केक काटने के साथ ही उसने वर्षा को गिफ्ट दिया और दोनों पार्टी करने लगे। तभी वर्षा का मोबाइल बजा और उसने फोन पर बात करने के बाद बताया कि घर पर एक इमरजेंसी हो गई है, उसे तुरंत जाना होगा। वर्षा के निकलने के बाद जब आशीष ने बिल मंगवाया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। बिल की रकम थी 1 लाख 22 हजार।

आशीष ने वेटर से पूछा तो उसने गुस्से में कहा कि जितना खाया-पिया है उसी का बिल है और ज्यादा होशियारी करने पर पुलिस को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाने की धमकी दी। थोड़ी देर में रेस्टोरेंट का मैनेजर और स्टाफ आशीष को एक कमरे में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती बिल का पेमेंट करवाया। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही आशीष ने वर्षा को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो चुका था।

आशीष ने तुरंत पुलिस थाने जाकर अपनी कहानी सुनाई। पुलिस ने जांच शुरू की और दो दिन बाद वर्षा नाम की लड़की को पकड़ लिया। थाने में पता चला कि वर्षा का असली नाम अफसान परवीन था। आशीष के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि जिसे वह प्यार कर रहा था, उसने उसे धोखा दिया था।

पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला डेटिंग ऐप स्कैम का था। 25 वर्षीय अफसान परवीन ने टिंडर और बम्बल जैसे डेटिंग ऐप पर वर्षा नाम से प्रोफाइल बनाए थे। वह लड़कों को फंसाकर उन्हें रेस्टोरेंट में बुलाती थी और फिर धोखे से भारी भरकम बिल वसूलती थी। पुलिस ने अफसान के साथ रेस्टोरेंट के मैनेजर और मालिकों को भी गिरफ्तार किया।

जॉइंट कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस स्कैम का जाल दिल्ली और एनसीआर में तेजी से फैल रहा है। अफसान जिन लड़कों को फंसाती थी, उनसे वसूली गई रकम का बंटवारा रेस्टोरेंट मालिकों और मैनेजर के बीच होता था। पुलिस ने अफसान परवीन, ब्लैक मिरर रेस्टोरेंट के मालिक अक्षय पाहवा, वंश पाहवा, अंश और मैनेजर दिग्नांशु को गिरफ्तार कर लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़