इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया,,भाटपार रानी। जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा।सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अच्छे से अच्छे विद्यालय खुल रहें हैं। ऐसे विद्यालयों के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
उक्त बातें पंडित तिवारी क्षेत्र के एकडंगा पंडित में आयोजित डीएनजी एकदमी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को रटाना नहीं, बल्कि दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि जो व्यक्ति कभी गलती नहीं करता इसका अर्थ है कि उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की। यानी जब हम कुछ नया करते हैं, तो गलतियां होना स्वाभाविक है।
बच्चों में विशिष्ट और नवाचारी विचार की क्षमता पहले की तुलना में कम हुई है। उनमें हंसने-हंसाने, कल्पना करने, विमर्श और विचारों का विश्लेषण करने की क्षमता में भी कमी देखी जा रही है। आज के दौर में बच्चे अपना अधिकतर समय निष्क्रिय गतिविधियों, जैसे टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर, आनलाइन गेम आदि में बिताते हैं। इसके चलते बचपन में ही उनमें सृजनशीलता, नवाचार और जोखिम लेने की प्रवृत्ति कम होती जा रही है।
विद्यालय का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर किया गया।विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण विश्वकर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित किया। आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय,राजन कुशवाहा ,पंकज गौड़ ,विवेक कुशवाहा, मिंटू कुशवाहा, सूरज ठाकुर , गोलू बरनवाल, जितेंद्र यादव, विपिन प्रताप यादव, लक्ष्मीकांत पांडेय, विकास यादव, संतोषी मिश्रा ,अनु यादव ,नंदलाल खरवार, पप्पू विश्वकर्मा ,अग्रिम यादव ,रोशन कुमार, नीतू कुमारी ,रितिका पांडेय, सुमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."