ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
मथुरा। जिले के फरह थाने में पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से एक महत्वपूर्ण चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। इस मामले में चोरी की गई धनराशि 96 लाख से अधिक रुपये हैं। इस चोरी का मुख्य आरोपी मुकेश कुमार अग्रवाल और उसका किरायेदार कृष्णकांत हैं, जिन्होंने एक स्कीम के तहत मिलकर एक करोड़ रुपए नगद चुराए थे।
इस मामले के अनुसार, मुकेश कुमार अग्रवाल ने 23 जून को फरह थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके मालिकाना इमारत के एक दुकान में रखी तिजोरी में 24 मई को एक करोड़ रुपए दो थैलों में भरकर रखे गए थे। इसके बाद, किरायेदार कृष्णकांत ने इस तिजोरी के बारे में जानकारी दी थी और बरामदी के समय स्वात टीम ने 92 लाख रुपए और चार लाख 30 हजार रुपए जमा किए हैं, जो चोरी में इस्तेमाल हुए हैं।
कृष्णकांत एक प्राइमरी स्कूल भी चलाते हैं, जिसमें लगभग 250 बच्चे पढ़ते हैं। इस मामले में उन्हें अपने स्कूल की गरिमा को लेकर बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन जांच शुरू की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."