Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले तो पूछा “कौन है कंगना…? और अब कह रहे हैं “आदरणीय बहन जी, मैं आपको… . कमाल के अन्नू कपूर

58 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

फिल्म ‘हमारा बारह’ के विवाद समाप्त होने के बाद, अन्नू कपूर की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज पर कई दिनों तक रोक लगी हुई थी, जो अब हटा ली गई है। इसी दौरान अन्नू कपूर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उनसे कंगना रनौत से संबंधित थप्पड़ विवाद पर सवाल किया गया। अन्नू कपूर के जवाब पर कंगना ने प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद अन्नू कपूर ने उनसे माफी मांगी।

अन्नू कपूर का माफीनामा

अन्नू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कंगना रनौत से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं जो कहता हूं उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। दूसरे लोग क्या सोचते हैं इसके लिए नहीं।”

साथ ही, उन्होंने कंगना को इशारों-इशारों में बताया कि उन्होंने उनके बारे में जो कहा, वह क्यों कहा। 

अखबार और न्यूज चैनल से दूरी

अन्नू कपूर ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि वे टीवी, न्यूज चैनल, ओटीटी और अखबार नहीं पढ़ते हैं। उन्होंने कहा, “किसी देश की व्यवस्था या कानून-कायदों को न जानना अपराध हो सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति या स्थान विशेष को न जानना अपराध नहीं है। मैं तुम्हें (कंगना) नहीं जानता और इसमें किसी महिला का अपमान नहीं कर रहा हूं।” 

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया जब सवाल पूछे, तो समझ लेना चाहिए कि उन्हें मसाला चाहिए, जो उन्हें मेरे खुलेपन की वजह से मिला।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका धर्म और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। अंत में उन्होंने लिखा, “यदि आपको मेरी बात से ठेस पहुंची हो तो कृपया मुझे क्षमा करें।”

क्या है मामला?

हाल ही में कंगना रनौत ने अन्नू कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर उनकी राय पूछी गई थी। अन्नू कपूर ने जवाब में कहा था कि वे कंगना रनौत को नहीं जानते। उन्होंने कहा, “बताओ कंगना जी कौन हैं? जाहिर है अगर आप पूछें तो वह एक बड़ी हीरोइन होनी चाहिए।” 

कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “क्या आप अन्नू कपूर से सहमत हैं? हमारा समाज सफल महिलाओं से नफरत करता है। यदि वह सुंदर है, तो वह अधिक नफरत करता है और यदि वह शक्तिशाली है, तो वह और अधिक नफरत करता है।”

अन्नू कपूर और कंगना रनौत के बीच हुए इस विवाद ने काफी चर्चा बटोरी है।

अन्नू कपूर ने अपनी ओर से कंगना से माफी मांग ली है और उन्हें सलाह दी है कि मीडिया के सवालों का जवाब सोच-समझकर दिया करें। वहीं, कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया में समाज में महिलाओं के प्रति नफरत की बात कही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़