Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक और थप्पड़… . तहसीलदार को लगा दिया झन्नाटेदार…..गिरे धडा़म से…👇वीडियो

16 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर थप्पड़ कांड का मामला सामने आया है। यह घटना फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील के गांव नगला तुर्सी में शनिवार को घटी, जब तहसीलदार और राजस्व टीम जमीन विवाद सुलझाने के लिए वहां पहुंचे थे। 

तहसीलदार लालता प्रसाद दोनों पक्षों से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक एक किसान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने शिकायत की थी कि दूसरे पक्ष ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस शिकायत के निवारण के लिए तहसीलदार लालता प्रसाद अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत शुरू की। इसी दौरान धर्मेंद्र और वीरेश्वर नामक दो युवक वहां आ गए और हंगामा करने लगे।

जब तहसीलदार और राजस्व टीम ने उन्हें विवाद करने से रोका, तो उन्होंने तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। अचानक एक किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। 

इस घटना से राजस्व टीम स्तब्ध रह गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम के सामने पेश किया, जिसने दोनों को जेल भेज दिया। 

इस घटना ने प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा और क्षेत्रीय विवादों के समाधान में आने वाली कठिनाइयों को एक बार फिर उजागर किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़