Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उप चुनाव में इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा क्या? पढिए शिवपाल यादव ने क्या कहा? 

13 पाठकों ने अब तक पढा

निधि तिवारी की रिपोर्ट 

इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को इटावा पहुंचे और विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की। 

उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब भी चुनाव की घोषणा होगी, इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।

शिवपाल यादव ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा कि इस पर जल्द ही आम सहमति बना ली जाएगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “पहले चुनाव का ऐलान होने दीजिए।” 

करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस सीट से प्रत्याशी का चयन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। शिवपाल यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष इसकी घोषणा कर देंगे। किसको कहां से चुनाव लड़ाना है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधिकार क्षेत्र का विषय है।”

नीट पेपर लीक के मामले पर शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “नीट के अलावा जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, भाजपा के शासनकाल में सभी का पर्चा लीक हुआ है। जांच करने में देरी हो गई है। अगर पेपर लीक हुआ है, तो पहले ही जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए था।”

यूपी की जिम्मेदारी संभालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह अपना काम करेगा। पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे। 

शिवपाल यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि सभी सीटों पर जीत हासिल हो।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और चुनावी रणनीति को सफलतापूर्वक लागू करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़