Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

सुरीली नोक-झोंक ; रसोई में लड़ाई कर रही इन दो बहनों को लेकर लोग कह रहे हैं ‘खूब लडो, रोज लडो… वीडियो 👇देखें

12 पाठकों ने अब तक पढा

 ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

जब दो बहनें साथ होती हैं, तो या तो बातें अनवरत चलती रहती हैं या फिर किसी न किसी मुद्दे पर तकरार हो जाती है। भाई-बहनों की नोक-झोंक एक सामान्य बात है, लेकिन अगर इस लड़ाई में संगीत की मधुर ध्वनियाँ घुल जाएं, तो यह दृश्य कुछ और ही हो जाता है। खासकर तब जब सुर इतने सुरीले हों कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाए। ऐसी स्थिति में कौन चाहेगा कि बहनों की यह मीठी लड़ाई बंद हो जाए? 

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो बहनों की ऐसी ही एक ‘सुरीली लड़ाई’ वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोई चीख-चिल्लाहट नहीं है, बल्कि सुरों की एक मजेदार जंग छिड़ी हुई है। वीडियो इतना मोहक है कि आप एक बार इसे देखना शुरू करेंगे, तो अंत तक देखे बिना नहीं रह पाएंगे और शायद अंत में आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

दो बहनों की सुरों भरी नोक-झोंक

द शालिनी दुबे और द श्रेया दुबे नामक दो बहनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो साझा किया है। वीडियो की शुरुआत में एक बहन आटा गूंथते हुए नजर आती है। तभी पीछे से दूसरी बहन आती है और ‘सा रे गा मा’ गाते हुए इशारे में कुछ आटे में मिलाने को कहती है। इसके जवाब में पहली बहन भी सुरों में ही जवाब देती है। 

दोनों बहनें आपस में एक शब्द भी नहीं कहतीं, बल्कि सुरों की पूरी सरगम को विभिन्न अंदाज और तोड़ों में गाती हैं। इस नोक-झोंक की शुरुआत आटे को लेकर होती है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अंत में आटा जमीन पर गिर जाता है और दोनों बहनें हंस पड़ती हैं।

https://www.instagram.com/reel/C7jw08uv2xF/?utm_source=ig_web_copy_link

देखें वीडियो

इस वीडियो को साझा करते हुए दोनों बहनों ने लिखा कि यह ‘सुरीली लड़ाई’ का दूसरा भाग है। वीडियो को देखकर एक यूजर ने टिप्पणी की, “बहुत खूब!” दूसरे ने इसे ‘मेलोडियस फाइट’ का नाम दिया। किसी ने लिखा, “इंडिया गॉट टैलेंट बहुत टैलेंटेड है,” तो एक अन्य ने मजाक में कहा, “रियाज हो चुका हो तो खाना भी बना लो।”

यह वीडियो इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि संगीत के माध्यम से कैसे सामान्य और रोजमर्रा की बातें भी खास बन सकती हैं। यह न केवल मनोरंजन का एक अच्छा साधन है, बल्कि रिश्तों में मधुरता और हास्य भी जोड़ता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़