Explore

Search

November 1, 2024 9:56 pm

जाति के नाम पर इस कदर बवाल और वो भी मंत्री जी के सामने… मामला क्या है ❓जानने के लिए पढिए पूरी खबर

2 Views

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बिट्ठलपुर गांव में शनिवार को एक बड़ा बवाल हुआ। यह बवाल तब हुआ जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गांव पहुंचे।

दरअसल, एक सप्ताह पहले इस गांव के युवक दीपू निषाद का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिवार ने गांव के प्रधान समेत चार लोगों पर दीपू की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मृतक परिवार से मिलने और हाल-चाल पूछने पहुंचे। मंत्री के गांव में पहुंचने के बाद, पीड़ित पक्ष के युवक जोश में आ गए और भारी संख्या में आरोपी प्रधान के घर पहुंच गए। उग्र भीड़ ने प्रधान के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। भीड़ ने प्रधान के घर में रखी बाइक को तोड़ दिया, ईंट और पत्थर चलाकर खिड़की और दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया।

इस दौरान, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गांव में ही मृतक के परिवार से मिल रहे थे और उन्होंने उग्र भीड़ को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। भीड़ का तांडव जारी रहा और पुलिस भी मौके पर बेबस नजर आई। बाद में, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय निषाद अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए।

दीपू का शव मिलने के बाद, मृतक के परिवार ने ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंत्री के गांव में पहुंचने के बाद निषाद समाज के युवक उत्तेजित हो गए और आरोपी प्रधान के घर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे।

मंत्री संजय निषाद ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे यह घटना हो गई। मंत्री ने यह भी कहा कि मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."