Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

दुर्घटना में मृत युवती का शव रौंदते रहे वाहन, बेलचा और फावड़े से उठाए लाश के टुकड़े

32 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास, एक ट्रक ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटी और बेटे सड़क पर गिर पड़े। बेटी दुर्घटना स्थल पर ही जान गंवा दी, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे को हल्की चोटें आई हैं।

ट्रक की चपेट में आई युवती के शव को सड़क पर ट्रकों के पहिए रौंदते रहे। बार-बार भारी वाहन गुजरने से शव चीथड़ों में बदल गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को फावड़े और बेलचों से उठाकर मैजिक में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा। 

इस दुर्घटना में, युवती का शव ट्रक के पहिए रौंद दिया गया, जब पुलिस ने उसे फावड़े और बेलचों से उठाया और मैजिक में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह घटना बरदह थाना क्षेत्र के बऊवांपार गांव के निवासी शुभम गोड़ (20) और उनकी मां अनीता देवी (50), सहित उनकी बड़ी बहन रीना गौड़ (24) के साथ हुई। ये तीनों निजामाबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे थे। उनके रास्ते में यह दुर्घटना हो गई थी जिसमें उन्हें ट्रक ने धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 20 फीट आगे जा गिरी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़