ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक वारदात ने आम लोगों को चौंका दिया है, जहां पुलिस ने एक आशिक़ को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी प्रेमिका के शादी में दूल्हे पर तेजाब फेंका। इस हमले में दूल्हे के साथ-साथ दो मासूम बच्चे भी घायल हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए, पुलिस ने बताया कि इस वारदात का शिकार होने वाले आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है।
इस मामले में, 24 वर्षीय सुदामा गौतम की शादी के दिन उसे उसके ग़ोड़े पर सवार होकर बारात में निकलते ही आरोपी सचिन बिंद, युवराज सिंह और सचिन सिंह ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में दूल्हे सुदामा गौतम के साथ दो बच्चे भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन बिंद और युवराज सिंह के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी सचिन सिंह की तलाश जारी है। आरोपी सचिन बिंद ने पुलिस को बताया कि उसने दुल्हन से प्यार किया था और इसी कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हमले का प्रयास किया।
अब आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326ए (एसिड अटैक) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है। इस घटना ने समाज में गहरी आघात छोड़ा है और स्थानीय लोगों में आपत्ति का वातावरण पैदा किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."