इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी, देवरिया। दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर आयुष चिकित्सालय खामपार में योग शाला का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पं०गिरीशचन्द्र तिवारी रहे। योगाभ्यास की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
योग क्रिया के बाद मुख्य अतिथि ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि -योग क्रिया से शरीर की सभी नाड़ी व अंगों की क्रियाशीलता प्रबल व जीवंत होती है, जिससे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मनुष्य दीर्घायु होता है।
चिकित्सा अधीक्षक डा० विनोद कुमार यादव ने कहा कि -योग सुखमय जीवन व निरोगी काया की कुंजी है। योगाचरण करने वाला व्यक्ति निर्विकार व शतायु होता है। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। योग जीवन की निरंतरता और लयात्मकता को गति प्रदान करता है। योग की सार्वभौमिक विधाओं ने उन्मुक्त जीवन का द्वार खोला है।
इस मौके पर डा,मनीष चन्द मलिक, डा आनन्द चौहान, डा मुहम्मद अनीश, डा सत्येंद्र, डा आशुतोष, योगा प्रशिक्षक वीरेन्द्र गौड़, धर्मनाथ सिंह फिजियो थैरेपी, राकेश यादव पंचकर्म टेक्नीशियन, स्टाप नर्स अंजली गौतम, सीमा यादव, ज्योति चौहान, मेड वाइफ प्रियंका देवी, सुनिता देवी रजिस्ट्रेशन कलर्क, आनन्द पाल स्टोर कीपर, महेन्द्र पाल फार्मासिस्ट, पंकज पटेल फार्मासिस्ट, विजय गौड़, आकाश, दिलीप कुमार, चंद्रभूषण, वंश वर्धन पाण्डे एकाउंटेंट, सोनू भारती, विक्की गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, सुभम पटेल, अंकित गौड़, गंगासागर यादव, भूलन प्रसाद, हरदेव प्रसाद एम समस्त स्टाप गण
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."