जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आधी आबादी ने भी नारी शक्ति संस्थान के बैनर तले ठंडी सड़क स्थित पार्क में योगाभ्यास कर योग के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिसमे नारी शक्तियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग गुरु शुभकरण जी द्वारा नारी शक्तियो को अनुलोम विलोम सहित प्राणायाम की 11 मुद्राओं के गुर सीखाया और योग को जीवन में उतारने की अपील किया।
संस्थान सचिव डॉ पूनम तिवारी ने महिलाओ से अपील किया कि हम सभी महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी प्रतिदिन की जीवनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए क्योकि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकती है। डा पूनम तिवारी ने कहा कि योग दिवस तक ही खुद को योग से जोड़ने वाले लोग जब तक प्रतिदिन योग के प्रति समर्पित नहीं होंगे तब तक योग दिवस की सार्थकर्ता सिद्ध नहीं हो सकती है।
इस अवसर पर रश्मि डालमिया, अर्चना वत्सल,रेनू श्रीवास्तव,सुधा तिवारी,मधु अस्थाना,माधुरी त्रिपाठी, सहित संस्थान की महिलाएं मौजूद रहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."