Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा और हत्यारोपी सिपाही के गिरफ्तारी की मांग ने पकडा तूल, सपाइयों ने दिया धरना

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

बरहज क्षेत्र के सतरांव में दद्दन हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्रद्धांजलि सभा करते हुए अनिश्चितकालीन धरना दिया। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपी दरोगा और अन्य सिपाहियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार न्याय दिलाने की मांग की।

सुबह साढ़े दस बजे सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। दद्दन हत्याकांड के आरोपी दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा और अन्य वांछित सिपाहियों की करीब 25 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी।

नेताओं ने न्याय नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय पर डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के तहत एसपी का घेराव करने की चेतावनी दी।

धरने को जिलाध्यक्ष व्यास यादव, गेनालाल, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, शमशुल अंसारी, चंद्रभूषण सिंह यादव, बेचूलाल चौधरी आदि ने संबोधित किया।

मौके पर मंजूर हसन, अभिनव यादव, अखिलेश्वर चौधरी, राजेंद्र गोंड़, हरीलाल, सुरेश नारायण, धीरज यादव, रमेश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, हंसनाथ यादव, लालबाबू यादव, अंबिका सिंह यादव, रंजना भारती, विनोद यादव, अजय बहुगुणा आदि मौजूद रहे।मौके पर थी पांच थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मुस्तैद थी।

क्षेत्र के सतरांव में सोमवार को दद्दन हत्याकांड मामले में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सपाइयों ने धरना दिया। कार्यक्रम स्थल पर जुटने वाली भीड़ आदि को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा।

मौके पर स्थानीय थाने के अलावा भलुअनी, मईल, खुखुंदू, मदनपुर, आरएएफ के जवान, फायर ब्रिगेड आदि को बुलाया गया था। जबकि एडीशनल एसपी भीम कुमार गौतम, सीओ आदित्य कुमार गौतम, इंस्पेक्टर राहुल सिंह कमान संभाले हुए थे।सतरांव में सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना देते हुए श्रद्धांजलि सभा की।

कार्यक्रम स्थल पर दद्दन की तस्वीर लगाई गई थी। जहां लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। हालांकि, श्रद्धांजलि सभा में मृतक दद्दन की पत्नी सुमन देवी अपने बच्चों खुशी, रुचि, तनु के साथ किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़