Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिर विहीन महिला की लाश मिलने पर मची खलबली, लाश के दाहिने हाथ का हिस्सा भी था गायब

37 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

रामपुर बुजुर्ग, बनकटा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक महिला का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव बनकटा-मैरवा रेल खंड के इंगुरी रेलवे ढाला के समीप पाया गया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई और मामले की जाँच शुरू कर दी है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की तहकीकात जारी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है ताकि मृतक महिला की पहचान हो सके और घटना के पीछे की सच्चाई का पता चल सके।

रामपुर बुजुर्ग के इंगुरी रेलवे ढाला के पास शनिवार की सुबह सिर कटी महिला के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में पाया गया कि महिला का सिर और दाहिनी कोहनी के पास से हाथ का हिस्सा गायब था। आसपास खोजने पर भी सिर और कटे हाथ का कोई सुराग नहीं मिला। 

शव की शिनाख्त इंगुरी गांव की 50 वर्षीय फेंकनी देवी के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, फेंकनी देवी मानसिक रूप से कमजोर थीं और अकेले गांव में रहती थीं। कुछ साल पहले हुई उनकी शादी के बाद पति ने उन्हें छोड़ दिया था। वे गांव में इधर-उधर से मांगकर अपना जीवनयापन करती थीं। 

ग्रामीणों का मानना है कि रेलवे लाइन पार करते समय वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, सिर और कटे हाथ की खोजबीन के बावजूद घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला।

थानाध्यक्ष अमित राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस और ग्रामीण मिलकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं ताकि घटना के बारे में पूरी सच्चाई सामने आ सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़