Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

माशूक ने आशिक को घर बुलाया मिलने, घरवालों ने पीट पीट कर मार डाला

66 पाठकों ने अब तक पढा

नितेश कटियार की रिपोर्ट

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। गंगाघट थाना क्षेत्र में युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के बसधना गांव के 22 वर्षीय आशीष का प्रेम प्रसंग उदाखेड़ा गांव की एक युवती से चल रहा था। शुक्रवार को युवती ने आशीष को मिलने बुलाया था, और आशीष उससे मिलने उसके गांव पहुंचा। गांव के बाहर जब दोनों आपस में बात कर रहे थे, तो युवती के परिजनों ने उन्हें देख लिया। लड़की के परिजनों ने आशीष को घेरकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और अधमरा छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर आशीष के परिजन पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आशीष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ सिटी सोनम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मृतक युवक के परिजनों द्वारा दर्ज की गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़