Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 11:10 am

झोपड़ी पर बालू लदा ट्रक पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत ने इलाके को थर्रा डाला

81 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

यूपी के हरदोई में मंगलवार की आधी रात के बाद एक बालू भरा ट्रक मल्लावां उन्नाव मार्ग पर सड़क के किनारे झोपड़ी पर पलट गया। झोपड़ी के अंदर सो रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों में पति-पत्नी उनके चार बच्चे तथा एक रिश्तेदार शामिल है। इस घटना में एक बच्ची भी घायल हुई है। सूचना पर पुलिस ने क्रेन और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को उठाकर मृतकों को बालू हटाकर बाहर निकला गया।

यूपी के हरदोई जिले में उन्नाव मार्ग पर मल्लावां कस्बे के पास नट बिरादरी के लोग सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं।

मंगलवार की आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे अवधेश की झोपड़ी पर पलट गया। उसके नीचे पूरे परिवार के दब जाने से पति-पत्नी व चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाया उसके बाद बालू हटाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

इस दर्दनाक सड़क हादसे में परिवार की एक बेटी बच गई है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."