Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

बडी़ बहन से हुई सगाई, छोटी से नयन लगाई, फिर जो हुआ उसने इलाका थर्रा डाला

44 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की है जहाँ एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के मुताबिक, युवक की शादी पहले उसकी बड़ी बहन से तय हुई थी, लेकिन बाद में उसने छोटी बहन से लव मैरिज कर ली। जब युवती मायके गई, तो वहां विवाद हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा। घटना के आठ दिन बाद युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया है कि उसने शराब पिलाकर और जहर खिलाकर उसके पति की हत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर पंचनामा भर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

यह घटना गुरसराय निवासी वृन्दावन अहिरवार के परिवार की है। वृन्दावन के तीन पुत्र हैं: अजय (22), जयपाल (20), और छोटू। अजय और जयपाल का रिश्ता पास के गाँव की दो बहनों से तय हुआ था, और लगभग दो वर्ष पहले फलदान भी हो चुका था। परंतु, 8-10 माह पहले लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया।

इसी दौरान अजय और लड़की वालों की छोटी पुत्री, निशा, के बीच प्रेम संबंध हो गए और उन्होंने 1 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह कर लिया। अजय और निशा एक साथ रह रहे थे, लेकिन निशा के मायके वालों ने इस विवाह को स्वीकार नहीं किया। निशा का कहना है कि रिश्ते टूटने में उसके मायके वालों की गलती थी, जिसके कारण उसने अजय से लव मैरिज की। दो माह पहले निशा की मां उनके घर आई थीं, और 29 मई को निशा मायके चली गई।

मायके में निशा की बहनों और परिजनों ने उसके साथ झगड़ा किया और अजय के पहुंचने पर उसके साथ भी मारपीट की। निशा ने आरोप लगाया है कि उसका चचेरा भाई, जो ससुराल के पास रहता है, उसने अजय को शराब पिलाई और जहर खिला दिया। जब अजय की हालत बिगड़ी, तो उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

थाना गुरसराय के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष अवस्थी ने बताया कि निशा अपना हिस्सा मांगने के लिए मायके पहुंची थी। उसके परिजनों का कहना था कि उसने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी और जब बड़ी बहनों ने उस परिवार में शादी से इंकार कर दिया था, तो निशा को भी वहां शादी नहीं करनी चाहिए थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। 

यह घटना 27 मई की है और 5 जून को अजय ने जहर खाया। अब निशा अपने मायके वालों पर आरोप लगा रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर आने पर मामले की जांच की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़