Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली की तार टूटने से संविदाकर्मी की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

12 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइच: प्रचण्ड गर्मी के कारण लोड न संभाल पाने से आए दिन बिजली के तार टूट रहे हैं, जिससे बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है। बुधवार देर रात पयागपुर इलाके में बिजली के तार टूटने से लगभग 35 गांवों में अंधेरा छा गया, जिससे एक लाख की आबादी प्रभावित हुई। टूटे तार को ठीक करने के लिए संविदाकर्मी लाइनमैन हनुमान प्रसाद खंभे पर चढ़े, लेकिन अचानक लाइन में करंट आ गया और उनकी झुलसकर मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। घटना पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजुआपुर के दरियावपुरवा की है, जहां रात करीब 9 बजे हनुमान प्रसाद यादव बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली चालू हो गई और उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया।

घटना की सूचना मिलने के बावजूद समय पर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज भीड़ ने खुटेहना विद्युत उपकेंद्र पर तोड़-फोड़ की और वहां मौजूद बिजलीकर्मी ब्रजराज की पिटाई कर दी।

विधुत विभाग के अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया। अंततः बिजलीकर्मी ब्रजराज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ। 

विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश ने बताया कि एसडीओ रैंक के तीन अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए गठित कर दी गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के पिता संगम लाल यादव को दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की सहायता दी गई है और विभागीय साढ़े सात लाख रुपये की भी सहायता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच कर रहे एसडीओ पयागपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुस्साए ग्रामीण लॉग बुक उठा ले गए हैं, जिससे जांच में परेशानी हो रही है, लेकिन अन्य माध्यमों से जल्द ही सच्चाई तक पहुंचा जाएगा। बाधित बिजली आपूर्ति का 90 प्रतिशत रात से ही चालू कर दिया गया है और शेष 10 प्रतिशत भी जल्द बहाल करने की कोशिश जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़