Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 7:23 pm

बेटे की चाहत में बाजार से किसी और का बच्चा उठा लाई तीन बेटियों की माँ, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ लीजिए

73 पाठकों ने अब तक पढा

नितेश कटियार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बच्चा चोरी का अनोखा मामला सामने आया है (Kanpur UP Women steals Kid)। एक महिला पर आरोप है कि वो बाजार से किसी और का बच्चा चुराकर अपने घर ले गई। वजह- बेटे की चाहत। 

घर पर पति को बताया कि वो बच्चा उसके माता-पिता से खरीदकर लाई है। पता चला कि इस पूरी प्लानिंग में आरोपी महिला की मां भी शामिल है। 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान राहत जहां के तौर पर हुई है। उसकी तीन बेटियां है और उसे लंबे समय से एक बेटे की चाहत थी। राहत ने कथित तौर पर बच्चा गोद लेने की भी कोशिश की लेकिन असफल रही। 

31 मई को राहत बाजार में शॉपिंग करने गई थी। उसी बाजार में दो बच्चियां अपने 9 महीने के भाई के साथ खेल रही थीं। ये देखते ही राहत ने कथित तौर पर बच्चे को चुराने का प्लान बना लिया। आरोप है कि रोशन ने दोनों बच्चियों को खाने का लालच दिया और उनके भाई को अपनी गोद में ले लिया। राहत ने कथित तौर पर दोनों बच्चियों को पानी के बताशे खिलाए और लस्सी पिलाई। फिर मौका देखते ही बच्चे के साथ फरार हो गई। 

9 महीने का वो बच्चा आफताब और मोमिना का था। बेटा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के पास बच्चे के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मामले पर जानकारी देते हुए DCP सेंट्रल RS गौतम ने बताया कि 

“बच्चे को ढूंढने के लिए आठ टीमें बनाई गईं। फिर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी लगी। इलाके के लगभग 600 CCTV कैमरे खंगाले गए तो बाजार में एक महिला बच्चे को गोद में ले जाते हुए दिखी। जब पुलिस राहत के पास पहुंची तो पता चला कि उसने पहले बच्चे को अपने घर पर रखा था फिर बाद में अपनी मां के पास भेज दिया था। पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया।”

आगे की पूछताछ में पता चला कि राहत ने अपने पति को बताया कि वो बच्चे को उसके माता-पिता से खरीदकर लाई है। राहत की मां रोशन ने भी यही कहानी बताई।

दूसरी तरफ उन्होंने ने पुलिस को बताया कि बच्चा उन्हें सड़क पर खेलते हुए मिला था और वो उसे उसके माता-पिता को लौटाने वाले थे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."