Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 12:34 am

एमपी में कांग्रेस चौंकाने लगी है, अब तक के रुझानों में भाजपा कहीं कहीं तो कांग्रेस यहाँ वहाँ…

75 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर होने वाली मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त 116 प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) मौजूद हैं। प्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों पर 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर पानी, कूलर, एम्बुलेंस सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही मतगणना सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी।

मतगणना के आने लगे हैं रुझान, राहुल अखिलेश आगे, करण भूषण का बेहतर प्रदर्शन, गहमागहमी के साथ भाजपा मुख्यालय में बनने लगे पूरी लड्डू

भाजपा का अभियान कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस पर अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित कोटा मुस्लिम समुदाय को देने की योजना बनाने का आरोप लगाया।

मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, भिंड से फूल सिंह बरैया और बालाघाट से सम्राट सारस्वत आगे चल रहे हैं।

छग में किसका मंगल? शुरुआती दौर में भाजपा आगे बढ़ रही है, पिक्चर अभी तो बहुत बाकी है… 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री सिंधिया, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, रतलाम से अनीता नागर चौहान, खजुराहो से वीडी शर्मा और खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं। 

मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के ओमकाम सिंह मरकाम ने रुझानों में बढ़त बना ली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."