Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धरती को सांस लेते हुए देखा है कभी आपने… 👇वीडियो देखिए धरती के सीने की धडकन… 

50 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आपने देश में धरती को सिर्फ प्रकृति की देन नहीं बल्कि इसे मां का दर्जा दिया जाता है। चूंकि हमें धरती से ही सारी चीज़ें खाने-पीने और रहने के लिए मिलती हैं, ऐसे में इसकी पूजा भी मां के रूप में होती है। 

वो एक अलग बात है कि धरती को हमारी-आपकी तरह चलते-फिरते या सांस लेते हुए हम कभी नहीं देखते हैं। ज़रा भी ये डोल जाए, तो बड़ी मुसीबत आ सकती है। 

सोशल मीडिया के दौर में तो हम बहुत कुछ देखते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर आंखें तत्काल विश्वास ही नहीं कर पाती हैं। अगर हम आपसे कहें कि धरती भी हमारी और आपकी तरह सांस लेती है, तो शायद हमारी बात आप हंसी में उड़ा दें। हालांकि इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएंगे। 

सांस लेती हुई धरती देखिए …

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक जंगल का दृश्य है। यहां बहुत सारे पेड़-पौधे लगे हुए हैं। अचानक ही आप देखेंगे कि तेज़ हवा चलने लगती है और ऐसा लगता है कि धरती सांसें ले रही है। सीने में सांस भरने और छोड़ने जैसे धरती ऊपर और नीचे होती है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि धरती सांस भर और छोड़ रही है। इस वीडियो को David Nungent-Malone ने शूट किया है। 

क्या वाकई सांस लेती है धरती?

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके साथ बताया गया है कि ये अजीबोगरीब नज़ारा जंगल का है। हालांकि हम आपको बता दें कि यहां धरती सांस नहीं ले रही है बल्कि तेज़ हवाओं की वजह से पेड़ों की उथली और ऊपर की ओर मौजूद जड़ें तक हिल जा रही है।

ये दृश्य देखने में ऐसा लग रहा है मानों धरती सांस ले रही है। धरती पानी के साथ सैचुरेट हो रही है। पेड़ों की जड़ें मिट्टी के साथ खिंचती हैं और ये पेड़ों के उखड़ने के पहले की प्रक्रिया है। (श्रोत-सोशल मीडिया) 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़