Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

मतगणना से पहले हिंसा… क्या होगा… डर गए हैं लोग, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मांगी रिपोर्ट

14 पाठकों ने अब तक पढा

रोहित महतो की रिपोर्ट

कोलकाता: लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संदेशखाली हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है। 

राज्यपाल ने चुनावों के बाद हिंसा पर रिपोर्ट देने को कहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि संदेशखाली में शांति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल कदम उठाने चाहिए, यह उनकी जिम्मेदारी है। 

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर संदेशखाली में चुनाव बाद हुई हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के 24 घंटे से भी कम समय में रविवार (2 जून को) को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। ये झड़प तब हुई, जब वहां पहुंची पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली क्षेत्र के अगरहाटी गांव में स्थानीय महिलाओं ने आरएएफ के जवानों के साथ हाथापाई की थी। उन्होंने पेड़ों की टहनियां गिराकर सड़कें जाम कर दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस शनिवार रात उन पर हमला करने के आरोपी कुछ लोगों की तलाश में गांव पहुंची थी। 

बशीरहाट जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हमारी कुछ महिला सहकर्मी घायल हैं। हम विरोध-प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से बात करने और सड़कों से अवरोध हटाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसे विफल कर दिया गया अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में आरएएफ, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

दो निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से चुनाव की मांग

इस बीच बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से संपर्क कर दो लोकसभा क्षेत्रों में कुछ बूथों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की। यहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को वोटिंग हुई थी। 

सूत्रों के अनुसार बीजेपी की राज्य इकाई ने 412 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग की है। इसमें 400 डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में और 12 मथुरापुर निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

बीजेपी ने दावा किया कि 412 मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग समेत बड़े पैमाने पर चुनावी गड़बड़ियां हुईं। कुछ गड़बड़ियां सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड भी हो गईं हैं। 

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी का ऐसा ट्रेंड पहले बिहार और हरियाणा में देखने को मिला था। इस ट्रेंड को अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी अपना लिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हमारे लगभग सभी उम्मीदवारों को निशाना बनाया गया। राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानबूझकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निष्क्रिय रखा, खासकर डायमंड हार्बर में। टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में एक पत्रकार समेत कई लोग घायल हो गए। (इनपुट: भाषा/आईएएनएस)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़