Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 9:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने मतगणना कार्य हेतु की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

13 पाठकों ने अब तक पढा

रुपा गोयल की रिपोर्ट

बाँदा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त माo सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वीoकलाईराशि, आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कृषि उत्पादन मंडी समिति बांदा में मतगणना कार्य के लिए की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया l

उन्होंने मतगणना हेतु तैयार किये जा रहे हैं विधान सभा वार पंडालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया l उन्होंने सभी मतगणना पंडाल मे निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l

उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कार्मिकों के लिए प्रवेश की व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएl

उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना काउंटर , बैरिकेडिंग ,सीसीटीवी कैमरा का संचालन, समुचित लाइट एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लीl कार्मिकों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर साईनेज को लगाए जाने तथा गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl

उन्होंने मंडी परिषद में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की आवागमन की समुचित यातायात व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश दिए l

मतगणना हेतु मतगणना पण्डाल में कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हाल में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल किट आवश्यक दवाओं एवं ओआरएस घोल सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा मण्डी में अस्थायी चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की भी मेडिकल कैम्प में तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने तथा जलसंस्थान के महाप्रबन्धक को स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई व्यवस्था के साथ डस्टबिन एवं मोबाइल शौचालय को लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल मतगणना के सभी कार्मिकों मतगणना एजेंट अपनी ड्यूटी में कार्ड साथ में रखने तथा कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएगा lयातायात की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कार्मिकों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को अपनी ड्यूटी पर प्रातःकाल समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मतगणना से सम्बन्धित सौपे गये कार्यों की तैयारी करते हुए सफलतापूर्वक कार्यों को सम्पन्न करायें।

निरीक्षण के समय पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप समस्त एआरओ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़