Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 6:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024: युसूफ पठान ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लड़ा चुनाव, एग्जिट पोल ने सबको चौंकाया

15 पाठकों ने अब तक पढा

रोहित महतो की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने भी अपनी किस्मत आजमाई है। युसूफ पठान ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर चुनाव लड़ा है। आज सातवें और अंतिम चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल ने चौंकाने वाले नतीजे दिखाए हैं।

बंगाल की 42 सीटों के एग्जिट पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 26 सीटें मिलने की संभावना है। दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) है, और ममता बनर्जी की पार्टी की सीटें कम होती दिखाई दे रही हैं। 

ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी को 14 से 18 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस की इन सीटों में टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान का भाग्य छिपा हुआ है, जो बहरामपुर से मैदान में थे।

बहरामपुर से कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं, और उनके खिलाफ युसूफ पठान खड़े हुए हैं। अधीर रंजन की इस सीट पर मजबूत पकड़ है। मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करते हुए सीट निकालने की योजना बनाकर ममता बनर्जी ने युसूफ पठान को मैदान में उतारा था।

यदि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं और कांग्रेस को बंगाल में दो सीटें मिलती हैं, तो युसूफ पठान का पत्ता कट सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 में अधीर रंजन चौधरी और अबू हासिम खान चौधरी कांग्रेस से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। अबू हासिम खान मालदा दक्षिण से सांसद बने थे। इस बार मालदा दक्षिण से कांग्रेस का टिकट ईशा खान को मिला है।

अगर कांग्रेस अपनी दोनों सीटें बरकरार रखने में सफल रहती है, तो युसूफ पठान और ममता बनर्जी दोनों को एक बड़ा झटका लगेगा। पठान की हार व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए अच्छा नहीं होगी क्योंकि वह गुजरात से बंगाल चुनाव लड़ने के लिए आए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़